स्वतंत्रता दिवस पर पहले से ज्यादा कैशबैक दे सकता है BHIM ऐप

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिजिटल ट्रांसैक्शन ऐप भीम पर ज्यादा कैशबैक का ऑफर मिलने वाला है। सरकार ने इस ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन चुनने पर ज्यादा कैशबैक का ऑफर देने की बात कही है। नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने दिसंबर में भीम ऐप पेश किया था।

10-25 रुपए तक का मिलता है कैशबैक
एन.पी.सी.आई. के एम.डी. और सी.ई.ओ. एपी होता ने बताया कि भीम ऐप का इस्तेमाल करने पर सरकार द्वारा कैश बैक का प्रस्तावित अनुमोदन 15 अगस्त तक लागू होने की उम्मीद है। यह भीम ऐप के नए वर्जन की प्लान्ड रोलआउट के साथ पेश किया जा रहा है। फिलहाल भीम ऐप में ग्राहक को 10 से 25 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को भी भीम एेप इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है तो उसे 10 रुपए बोनस मिलता है और जिसको रेफर किया गया है, उसे 25 रुपए का कैशबैक मिलता है। ग्राहकों को ज्यादा इंसेटिव्स देने पर इसलिए भी विचार हो रहा है क्योंकि देश के अन्य एेप ग्राहक बढ़ाने और बार-बार लेनदेन के लिए ज्यादा तेजी से कैश-बैक इंसेटिव्स दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News