भारती एयरटेल करेगी Telenor का अधिग्रहण

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने टेलीनोर इंडिया का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विठ्ठल ने आज यहां बताया कि देश के सात दूरसंचार सर्किलों में सेवाएं देने वाली टेलीनोर इंडिया कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए टेेलीनोर साऊथ एशिया इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड के साथ करार किया गया है।

यह अधिग्रहण नियामकों की मंजूरियों पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि इस अधिग्रहण से 1800 मेगाहट्ज बैंड में 43.4 मेगाहट्ज स्पेक्ट्रम की बढ़ौतरी हो जाएगी।   टेलीनोर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिग्वे ब्रेकी ने कहा कि इस करार से हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि हमने भारतीय कारोबार से बाहर निकलने का निर्णय गहन मंत्रणा के बाद लिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News