आज से खुला भारत 22 का ETF, 8000 करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी कंपनियों का एक्सचेंज, भारत 22 ई.टी.एफ. आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशकों के लिए यह कल से 17 नवंबर तक खुलेगा। सभी कैटेगरी के लिए इसमें 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। ई.टी.एफ. में कुल 22 कंपनियों के शेयर होंगे जिनमें केंद्र सरकार की कंपनियां, एस.यू.यू.टी.आई., और पी.एस.यू. बैंक शेयर शामिल हैं। ई.टी.एफ. से सरकार 8000 करोड़ रुपए जुटाएगी।

अगर सी.पी.ई.सी. की बात करें तो इसमें कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईओसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पीएफसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, गेल, एनर्जी इंडिया लिमिटेड, रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। वहीं भारत-22 ईटीएफ में 6 सेक्टर भी शामिल होंगे। ये आधारभूत सामग्री, ऊर्जा, वित्त, एफएमसीजी, औद्योगिक और उपभोक्ता सेवा से जुड़ी कंपनियां हैं। भारत-22 ईटीएफ में सेक्टोरल शेयर लिमिट 20 फीसदी तय की गई है, जबकि ईटीएफ में कंपनी विनिवेश पर लिमिट 15 फीसदी तय की गई है। इसमें तीन बैंक एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News