WhatsApp पर कुछ भी शेयर करने से पहले हो जाएं सावधान, सेबी ने उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के समय में वाट्सऐप का इस्तेमाल न सिर्फ चैटिंग के लिए होता है, बल्कि बहुत से लोग इससे अपना बिजनेस भी चला रहे हैं। इन दिनों वाट्सऐप की बढ़ती लोकप्रियता के बीच बहुत से लोगों ने इसे ठगी और धोखाधड़ी का माध्यम भी बना लिया है। इन्हीं से निपटने के लिए सेबी ने अब एक अहम कदम उठाया है।

सेबी रखेगी नजर
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (सेबी) ने पाया है कि वाट्सऐप, टेलीग्राम, प्राइवेट चैट ग्रुप आदि के जरिए निवेश के टिप्स और कई तरह की संवेदनशील सूचनाएं शेयर की जाती हैं। सेबी इस तरह से फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर लगाम कसने की योजना बना रही है। सेबी ने निवेशकों और बाजार की बिचौलिया इकाइयों में काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है, ताकि उनसे इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के बारे में पता चल सके। ऐसे व्यक्ति और समूह बाजार को चढ़ाने और उतारने में इसी तरह की वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को गूगल जैसे सर्च इंजनों से पकड़ने में बहुत ही मुश्किल होती है।  दो प्रमुख एक्सचेंज बी.एस.ई. और एन.एस.ई. ऐसे सिस्टम हैं जिनमें कोई भी एक टोल-फ्री फोन नंबर, ईमेल या सीधे अपनी शिकायत दाखिल कर सकता है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News