Holidays Alert: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अपने शहर के बैकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस दौरान देशभर में अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। छुट्टियां राष्ट्रीय अवकाश, त्योहारों और क्षेत्रीय पर्वों के आधार पर तय की गई हैं और इनमें सरकारी व निजी दोनों बैंक शामिल होंगे। इन छुट्टियों में कर्म पूजा, पहला ओणम, ईद-ए-मिलाद, थिरुवोनम, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, महा सप्तमी और दुर्गा पूजा शामिल हैं।

कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

  • 3 सितंबर (बुधवार): झारखंड – कर्म पूजा
  • 4 सितंबर (गुरुवार): केरल – पहला ओणम
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): कई राज्यों में – ईद-ए-मिलाद और थिरुवोनम
  • 6 सितंबर (शनिवार): सिक्किम और छत्तीसगढ़ – ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा
  • 7 सितंबर (रविवार): पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर – ईद-ए-मिलाद के अगले शुक्रवार
  • 13 सितंबर (दूसरा शनिवार): पूरे देश में बैंकों की अवकाश रहेगा
  • 14 सितंबर (रविवार): पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 21 सितंबर (रविवार):देश के सभी बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे
  • 22 सितंबर (सोमवार): राजस्थान – नवरात्र स्थापना
  • 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
  • 27 सितंबर (चौथा शनिवार): देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
  • 28 सितंबर (रविवार): पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 29 सितंबर (सोमवार): त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा
  • 30 सितंबर (मंगलवार): कई राज्यों में – महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा

ग्राहकों के लिए जरूरी बातें

  • छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए स्थानीय शाखा या बैंक की वेबसाइट से पुष्टि करना बेहतर है।
  • बैंक बंद रहने पर भी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान और बैलेंस चेक जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।
  • एटीएम से नकद निकासी और डिपॉजिट मशीन से कैश जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News