24 December Bank Holiday: कल मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें कारण

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आरबीआई की घोषणा के अनुसार, कल मंगलवार (24 दिसंबर) को नागालैंड और कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बैंक ब्रांचें सामान्य रूप से खुली रहेंगी। नागालैंड में छुट्टी का यह निर्णय आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार लिया गया है। यहां जानें इस विशेष अवकाश के पीछे की वजह।

24 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक

क्रिसमस ईव के अवसर पर 24 दिसंबर 2024 को नागालैंड की राजधानी कोहिमा और मिजोरम की राजधानी आइजॉल में सभी बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस यहां बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। परंपरा के अनुसार, लोग इस दिन चर्च में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन करते हैं और त्योहार की तैयारियों में जुटे रहते हैं। इसके चलते बैंक और अन्य संस्थानों को बंद रखा जाता है, ताकि लोग इस खास मौके का हिस्सा बन सकें।

मिलेंगी ये सर्विस

बैंकों के बंद रहने से ग्राहकों को कैश या अन्य बैंकिंग सर्विस की जरूरत हो तो उन्हें पहले से अपनी योजनाएं बनानी होंगी। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सर्विस इस दिन भी चालू रहेंगी। लोकल प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने बैंकिंग काम 23 दिसंबर तक निपटा लें। क्रिसमस की यह छुट्टी लोगों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और इस त्योहार की खुशियों को शेयर करने का मौका देती है। देश के कई राज्यों में बैंक क्रिसमस पर पांच दिन बंद रहने वाले हैं।

क्रिसमस-नए साल से पहले बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 24 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा, आईजॉल में बंद रहेंगे बैंक।
  • 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के नेशनल हॉलिडे के कारण सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
  • 26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
  • 27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
  • 28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार
  • 29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।
  • 31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News