बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विशेष अभियान में 1,300 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने एक ऋण पहुंच कार्यक्रम आयोजित कर करीब 1,300 करोड़ रुपए मूल्य के कर्ज स्वीकृत किए हैं। बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडेय और महाप्रबंधक चित्रा दतार ने आवास, शिक्षा, एमएसएमई एवं कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के ये कर्ज वितरित किए। दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ के 200 से अधिक उपभोक्ताओं को ये कर्ज बांटे गए।
कर्ज वितरण कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग जैसी प्रौद्योगिकी को अपनाने की योजना बना रहा है। वहीं, चित्रा दतार ने कहा कि बैंक का खुदरा, कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्रों को कर्ज देने पर खास ध्यान है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम दर पर आवासीय एवं व्यक्तिगत कर्ज देने का दावा भी किया।