बैंक आफ इंडिया 16,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया (बीओआई) ने बुधवार को कहा कि उसकी शेयर और बांड के जरिये पूंजी बाजार से 16,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि वह 16 सितंबर को होने वाली असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में इस योजना को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी लेगा। बीओआई ने कहा है कि वह 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये नये शेयर जारी करेगा। यह शेयर निर्गम इस तरह जारी किया जायेगा जिससे कि बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे नहीं आये।

इसके साथ ही बैंक गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) सहित दीर्घकालिक रिण पत्र जारी कर 8,000 करोड़ रुपये त की राशि जुटाने के लिये मंजूरी लेगा। बैंक ने कहा है कि प्रतिभूतियों का आवंटन पात्र संस्थागत नियोजना (म्यूआईपी), सार्वजनिक निर्गम, अधिकार निर्गम, निजी नियोजन और इसी तरह के निर्गम के तरीकों से किया जायेगा। यह कार्य अधिक आवंटन का विकल्प के साथ और बिना इसके हो सकता है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News