Bank of India को 101.7 करोड़ रुपए का मुनाफा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 101.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया को 1,505 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 5.7 फीसदी बढ़कर 2,862.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 2,708 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 13.45 फीसदी से घटकर 13.38 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 7.56 फीसदी से घटकर 7.09 फीसदी रहा है।

अगर रुपए में बैंक ऑफ इंडिया के एनपीए पर गौर करें तो, तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए 52,262 करोड़ रुपए से घटकर 51,781 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 27,467 करोड़ रुपए से घटकर 25,534 करोड़ रुपए रहा है।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का प्रोविजनिंग 3,604 करोड़ रुपए से घटकर 2,302.6 करोड़ रुपए रहा है। वहीं तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का प्रोविजनिंग 2,296.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,302.6 करोड़ रुपए रहा है।

ल्यूपिनः मुनाफा 20.7% बढ़ा, आय 26.4% बढ़ी
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 20.7 फीसदी बढ़कर 633 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 525 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 26.4 फीसदी बढ़कर 4482.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 3547.6 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा 846 करोड़ रुपए से बढ़कर 1215.8 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा मार्जिन 23.9 फीसदी से बढ़कर 27.1 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की अन्य आय 66.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 103.5 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन के अमरीकी कारोबार की बिक्री 20.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 31.6 करोड़ डॉलर रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन के भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार की बिक्री 886 करोड़ रुपए से बढ़कर 991.2 करोड़ रुपए रही है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन के एशिया-पैसिफिक कारोबार की बिक्री 463.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 560 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन के ईएमईए कारोबार की बिक्री 218.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 255.5 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में ल्यूपिन के नॉर्थ अमरीका कारोबार की बिक्री 1380.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 2175.5 करोड़ रुपए रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News