बैंक में जमा कराने जा रहे हैं नोट, तो जरूर पढ़े यह खबर

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपके पास 500 और 2000 रुपए के नए नोट हैं और उन पर कुछ लिखा है तो घबराइए मत। न तो कोई बैंक और न ही कोई व्यापारी उसे लेने से इनकार कर सकता है। यहां तक कि अगर किसी ने उन नोटों को लेने से मना किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी कर सफाई दी है, साथ ही सभी बैंकों को सख्त हिदायत भी दी है कि ऐसे नोट हर हाल में स्वीकार किए जाएंगे।

नोटों को साफ सुथरा रखने का किया आग्रह
केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि लिखावट को लेकर उसका दिसंबर 2013 में दिया गया निर्देश बैंक स्टाफ्स के लिए था कि वो नोटों पर कुछ नहीं लिखें। यह निर्देश इसलिए देना पड़ा क्योंकि आर.बी.आई. को पता चला था कि खुद बैंक अधिकारियों को नोटों पर लिखने की आदत हो गई है जो रिजर्व बैंक की क्लीन नोट पॉलिसी के खिलाफ है। रिजर्व बैंक ने सरकारी कर्मचारियों, संस्थानों और आम लोगों से बैंक नोटों पर कुछ नहीं लिखकर इन्हें साफ-सुथरा रखने में मदद करने का आग्रह किया है। मतलब साफ है कि बैंकों को ऐसे नोट स्वीकार करने हैं लेकिन वही नोट ग्राहकों को वापस नहीं देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News