बजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,125 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्लीः बजाज फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 85.5 प्रतिशत बढ़कर 2,125.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,145.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,535.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,658.34 करोड़ रुपए थी। 

तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रबंधन-अधीन कुल परिसंपत्तियां 26 प्रतिशत बढ़कर 1,81,250 करोड़ रुपए पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,43,550 करोड़ रुपये थीं। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 40 प्रतिशत बढ़कर 6,000 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,296 करोड़ रुपए थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News