सितंबर में बजाज ऑटो की बिक्री 2% घटी

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः सितंबर महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की बिक्री 2 फीसदी घट गई है। इस साल सितंबर में बजाज ऑटो ने कुल 3.76 लाख गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल सितंबर में बजाज ऑटो ने कुल 3.84 लाख गाड़ियां बेची थी।

बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट को जोरदार झटका लगा है। सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 1.74 लाख यूनिट से 30 फीसदी घटकर 1.21 लाख यूनिट रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में बजाज ऑटो की बिक्री में अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में बिक्री 2.1 लाख यूनिट से 21 फीसदी बढ़कर 2.55 लाख यूनिट रही है।

सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री 54172 यूनिट से 17 फीसदी घटकर 44789 यूनिट रही है। सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.3 लाख यूनिट से 1 फीसदी बढ़कर 3.31 लाख यूनिट रही है।

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में 69% बढ़ी  
वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में 68.97 प्रतिशत उछलकर 30,562 इकाई रही।  इससे पूर्व वर्ष की इसी महीने में कंपनी ने 18,087 इकाई की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर, 2016 में 70.27 प्रतिशत बढ़कर 29,035 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 17,052 इकाई थी। बयान के अनुसार आलोच्य महीने में निर्यात 47.53 प्रतिशत बढ़कर 1,527 इकाई रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 1,035 इकाई था। 

हुंदै की बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 59,211 इकाई 
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) ने आज का कि सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री 4.72 प्रतिशत बढ़कर 59,211 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पिछले साल सितंबर महीने में उसेन 56,539 इकाई वाहन बेचे थे। वहीं घरेलू बाजार में हुंदै की बिक्री सितंबर महीने में मामूली बढ़कर 42605 रही जबकि उसका निर्यात 18.3 प्रतिशत बढ़कर 16,606 इकाई रहा।

टी.वी.एस. की बिक्री 26 फीसदी बढ़ी
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली टी.वी.एस. मोटर कंपनी ने इस साल सितंबर में कुल 2,93,257 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल के इसी महीने के 2,32,744 से 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसके दोपहिया वाहनों की बिक्री 30.1 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल सितंबर में उसने 2,20,971 दोपहिया वाहन बेचे थे जो इस साल सितंबर में बढ़कर 2,87,449 वाहनों पर पहुंच गया। दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री भी इस दौरान 33.6 प्रतिशत उछलकर 2,53,974 हो गई है। उसने बताया कि आलोच्य महीने के दौरान उसके स्कूटरों की बिक्री पिछले साल के 75,307 से 12.7 फीसदी बढ़कर इस साल 84,850 इकाई पर पहुंच गई है। मोटरसाइकिलों के मामले में उसकी बिक्री 35.9 प्रतिशत अधिक होकर 1,22,813 रही है। कंपनी ने बताया कि इस साल सितंबर में उसने 11,733 तिपहिया वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने में महज 5,808 रहा था। उसका कुल निर्यात भी इस दौरान पिछले साल के 38,164 से बढ़कर इस साल 41,435 वाहनों पर पहुंच गया है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर 
सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने त्योहारी मौसम के ठीक पहले इस साल सितंबर में कुल 6,74,961 वाहन बेचे जो उसकी अबतक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री है। यह पिछले साल के इसी महीने के 6,06,774 वाहनों से 11 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज बताया कि इससे पहले एक महीने में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड उसने पिछले साल अक्टूबर में 6,39,802 वाहन बेचकर बनाया था। यह चालू वित्त वर्ष में चौथ ऐसा मौका है जब उसने 6 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं। इससे पहले उसने मार्च में 6,06,542 वाहन, अप्रैल में 6,12,739 वाहन तथा अगस्त में 6,16,424 वाहन बेचे थे। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने के दौरान भी अबतक की सर्वाधिक छमाही बिक्री का रिकॉर्ड हासिल किया है। इस दौरान उसने कुल 35,68,887 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने कहा कि बिक्री में ऐतिहासिक तेजी के लिए पूरी तरह से देश में डिजायन एवं निर्मित स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 की लांचिंग, 125 सीसी श्रेणी में ग्लैमर के सर्वश्रेष्ठ रहने तथा स्कूटरों की बिक्री में भी सकारात्मक वृद्धि जिम्मेदार रही है। उसने कहा कि त्यौहारी मौसम के मद्देनजर उसने अचीवर 150 मोटरसाइकिल भी लांच की है जिससे आने वाले समय में भी बिक्री तेज रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने अब तक सात करोड़ दुपहिया वाहन बनाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। इस लक्ष्य को पार करने वाली वह देश की अकेली कंपनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News