बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 8% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज ऑटो की निर्यात सहित थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 5,18,170 इकाई हो गई। अक्टूबर 2024 में उसने 4,79,707 वाहन बेचे थे। वाहन विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 3,14,148 इकाई हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 3,03,831 इकाई थी। अक्टूबर में कुल निर्यात सालाना आधार पर 1,75,876 वाहनों से 16 प्रतिशत बढ़कर 2,04,022 वाहन हो गया। 

वहीं अक्टूबर में निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की सालाना आधार पर 4,14,372 इकाइयों की तुलना में सात प्रतिशत बढ़कर 4,42,316 इकाई हो गई। दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 2,66,470 इकाई रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,55,909 इकाई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News