कोविड-19 के प्रभाव से बजाज ऑटो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 61% घटा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत घटकर 395.51 करोड़ रुपए रह गया। कोरोना वायरस की वजह से तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसका असर उसके मुनाफे पर भी पड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,012.17 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपए रह गई, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.82 करोड़ रुपए रही थी। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 528.04 करोड़ रुपए रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,125.67 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,47,174 वाहन बेचे थे। 

कंप़नी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 कोविड-19 महामारी की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है और मांग में भी भारी गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि इस महामारी का असर भारत के अलावा उन देशों पर भी है, जहां वह अपने वाहनों का निर्यात करती है। कंपनी ने कहा कि अप्रैल में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में बिक्री शून्य रही। इसका असर व्यापक रूप से मई में भी दिखाई दिया। 

बजाज ऑटो ने कहा कि जून में उसके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार र्ज हुआ है और यह उद्योग से बेहतर रहा है। वहीं दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों का घरेलू बाजार भी महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा कि इस अवधि में उद्योग में 91 प्रतिशत की गिरावट आई और बाजार की प्रमुख खिलाड़ी होने की वजह से सबसे ज्यादा वह प्रभावित हुई। कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान 2,51,000 वाहनों का निर्यात किया। मूल्य के हिसाब से कंपनी का निर्यात 21.7 करोड़ डॉलर या 1,651 करोड़ रुपए रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News