पीआेएस मशीनों की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी: पासवान

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि नकदी लेन-देन के लिए प्वाइंट आफ सेल (पीआेएस) मशीनों की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी।  पासवान ने यहां उद्योग भवन के बाहर दुकान से जूस खरीदने के बाद उसका भुगतान डिजिटल तरीके से किया। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताआें से कहा, ‘पीआेएस मशीनों के साथ बुनियादी ढांचे का मुद्दा है लेकिन हालात आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सुधरेंगे। ज्यादा से ज्यादा पीआेएस उपलब्ध कराई जाएंगी।’  

मंत्री ने 50 रुपए के जूस का भुगतान अपने डैबिट कार्ड से किया। मंत्री की कल अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर (बिहार) में अनेक दुकानों पर जाने की योजना है ताकि यह देखा जा सके कि नकदीविहीन लेन-देन सुगमता से हो रहा है या नहीं। पासवान ने कहा कि डिजिटल या नकदीविहीन तरीके से भुगतान एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इससे कर चोरी रुकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News