PNB 32 कर्जधारकों की संपत्ति की करेगा नीलामी

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी लाने के लिए 1,176 करोड़ रुपये के 32 संकटग्रस्त ऋणधारकों की संपत्ति की नीलामी का निर्णय लिया है।  बैंक द्वारा जारी सार्वजनिक अधिसूचना के अनुसार, इन एनपीए में हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल, हाब्र्स इंडिया, यूनाइटेड फूड्स और हरमन टेक्सटाइल को दिये गये ऋण शामिल हैं।

हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल को ऋण देने वाले बैंकों के समूह में पीएनबी की हिस्सेदारी 771.65 करोड़ रुपये है। अधिसूचना के अनुसार, आठ नवंबर को इनकी संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी। यह नीलामी दिल्ली का क्षेत्रीय कार्यालय करेगा।  उल्लेखनीय है कि जून 2017 को समाप्त तिमाही में पीएनबी का सकल एनपीए 5,77,207 करोड़ रुपये तथा शुद्ध एनपीए 3,45,727 करोड़ रुपये था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News