ATM से PF निकासी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, बदल गई तारीख, जानें अब कब मिलेगी यह सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है लेकिन थोड़ा इंतजार करना होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपनी नई अपग्रेडेड सर्विस EPFO 3.0 लाने की तैयारी कर रहा है। इस सर्विस का सबसे बड़ा आकर्षण ATM से सीधे PF निकालने की सुविधा है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि यह सुविधा दिवाली से पहले नहीं, बल्कि जनवरी 2026 से शुरू होगी।
अभी क्यों नहीं मिल रही सुविधा?
इस साल केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने EPFO 3.0 की घोषणा की थी। इसका लक्ष्य PF निकासी और अन्य सेवाओं को बैंकिंग जितना आसान बनाना है लेकिन इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए EPFO की टॉप संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मंजूरी जरूरी है। CBT की बैठक अगले महीने के पहले पखवाड़े में होगी, जहां ATM निकासी और अन्य सेवाओं पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी तैयार, बस मंजूरी बाकी
EPFO ने इस सेवा के लिए जरूरी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले ही तैयार कर लिया है। अब केवल ऑपरेशन और नियमों को लेकर औपचारिक मंजूरी बाकी है।
EPFO 3.0 से कर्मचारियों को मिलने वाले फायदे
क्लेम ऑटोमैटिक सेटलमेंट – PF दावे बिना मैन्युअल जांच के तुरंत निपटेंगे।
ATM से निकासी– सदस्य सीधे ATM से PF का कुछ हिस्सा निकाल सकेंगे।
ऑनलाइन सुधार – नाम, जन्मतिथि जैसी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन बदली जा सकेगी।
सोशल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन– अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी स्कीमें भी जोड़ी जाएंगी।
बेहतर सुरक्षा – सभी बदलावों के लिए OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा।