Cash via UPI: ATM कार्ड जल्द हो सकता है पुराने जमाने की बात, UPI से मिलेगा कैश, बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जल्द ही इतिहास बन सकता है। सरकार और एनपीसीआई (NPCI) एक नई योजना पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए किसी भी जगह से कैश निकाला जा सकेगा।
UPI का इस्तेमाल अब तक पैसे भेजने, बिल भरने और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किया जाता रहा है। आने वाले समय में इस सुविधा के विस्तार से लोग UPI से कैश भी निकाल सकेंगे, जिससे बैंकिंग सेवाओं की पहुंच और आसान होगी।
कैसे काम करेगा सिस्टम?
इसके लिए लाखों लोग, गैर-लाभकारी संगठन और किराने की दुकानें ‘बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट’ (BCs) के रूप में काम करेंगी। इनके पास QR कोड होंगे। ग्राहक अपने UPI ऐप से इन QR कोड को स्कैन करके कैश निकाल पाएंगे।
वर्तमान में UPI से बिना कार्ड कैश निकालने की सुविधा सिर्फ UPI-enabled ATM में ही उपलब्ध है। कुछ दुकानदारों द्वारा भी यह सुविधा दी जाती है लेकिन शहरी क्षेत्रों में केवल 1,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 रुपए तक ही निकाले जा सकते हैं। अब सरकार इस सुविधा को देशभर के 20 लाख से ज्यादा BCs तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रिजर्व बैंक से BCs पर UPI कैश निकासी की अनुमति मांगी है। एनपीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह योजना अभी प्लानिंग स्टेज में है और अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है।
इस सिस्टम में BCs अपने आउटलेट से यूजर को कैश देंगे। जैसे ही कैश दिया जाता है, यूजर के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और BC के अकाउंट में उतनी ही राशि जमा हो जाती है। ग्रामीण इलाकों में आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिए भी पहले से माइक्रो-एटीएम से कैश निकाला जा सकता है।
किसे होगा फायदा?
बैंकरों के अनुसार, जिन लोगों के फिंगरप्रिंट पढ़ने में कठिनाई होती है या जो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, उनके लिए UPI से QR कोड स्कैन करके कैश निकालना आसान विकल्प होगा। यदि लाखों BCs और ATOs ये सुविधा प्रदान करेंगे, तो कई ग्राहक एटीएम जाने के बजाय इसका इस्तेमाल करेंगे।
हालांकि, विशेषज्ञों ने यह भी स्पष्ट किया कि एटीएम की उपयोगिता पूरी तरह खत्म नहीं होगी, क्योंकि एटीएम 24 घंटे खुले रहते हैं और उनमें अधिक कैश उपलब्ध होता है।