ना हो परेशान, इस वैबसाइट से जानिए कहां और किस ATM में है कैश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद ए.टी.एम. और बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। घंटों लाइन में खड़े होने के बाद लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका कारण एटीएम में पैसों की कमी हैं। ऐसे में  दिक्‍कत उन लोगों के लिए बढ़ गई है जो ऑफिस में देर शाम तक काम करते हैं। उनके लिए लंबी लाइनों में लगना मुश्किल भरा काम है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए CMS यानी कैश मैनेजमेंट एंड पेमेंट सॉल्‍यूशंस फर्म ने एक ऐसा पेज डेवलेप किया है जो यह बताएगा कि किस ए.टी.एम. में कैश है और वह कहां है। इसका नाम है CMS ATM Finder। एक बार इसकी साइट पर जाते ही यह बता देगा कि आपके आसपास की किस लोकेशन पर कौन सा ए.टी.एम. है और उसमें कैश है या नहीं। जब आप वैबसाइट पर जाएंगे तो इस तरह का पेज खुलेगा-
PunjabKesari
ऐसे करेगा काम
- सबसे पहले आप www.cms.com पेज पर जाएं
- अब अपने शहर को सर्च करें
- अब यह पेज आपको बताएगा कि आपके आसपास काैन सा ए.टी.एम. है जिसमें कैश है
- गौरतलब है कि यह पेज ज्‍यादातर बड़े बैंक के ए.टी.एम. की जानकारी उपलब्‍ध कराता है 

कंपनी ने बताया है कि वे देश के 55,000 ATM की जानकारी दे रहे हैं। जल्‍द ही इसमें इजाफा करेंगे। यही नहीं, ये यूजर को यह एलर्ट भी देते हैं कि कौन सा ए.टी.एम. बंद है। बताते चलें कि इस साइट को यूज करने वालों की संख्‍या में रातों-रात कई लाख का इजाफा हुआ है। अगर इस साइट से मिली जानकारी ठीक नहीं है तो आप ए.टी.एम. के शट डाउन होने का अपडेट भी इस पेज में राइट क्लिक पर दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News