सोना वर्ष के निचले स्तर पर-चांदी भी कमजोर, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 03:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशों में पीली धातु के साल के निचले स्तर तक उतरने के कारण दिल्ली सररफा बाजार में गुरुवार को सोना 385 रुपए लुढ़ककर वर्ष के निचले स्तर 32,385 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 105 रुपये टूटकर 38,245 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। विदेशी बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद सोने में रही बड़ी गिरावट का असर स्थानीय बाजार में आज देखा गया। 

बुधवार को महावीर जयंती के अवकाश के कारण दिल्ली सररफा बाजार बंद रहा था। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज वहां एक समय 1,270.99 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया जो 27 दिसंबर 2018 के बाद का इसका निचला स्तर है हालाँकि, बाद में कुछ सुधरता हुआ यह 0.85 डॉलर की बढ़त में 1,274.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,277 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से निवेशकों ने सोने को छोड़कर शेयरों में पैसा लगाया है। इससे पीली धातु का भाव टूटा है। अंतररष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News