अशोक लीलैंड बांग्लादेश को निर्यात करेगा 300 डबल डेकर बसें

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड को बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम (बीआरटीसी) से 300 डबल डेकर बसों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह आठ महीनों के भीतर इन बसों की आपूर्ति बीआरटीसी को करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के. दसारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश हमारे लिए प्रमुख निर्यात बाजार है। यह हमारी स्थिति को और मजबूत बनाएगा।’’ हाल ही में कंपनी की ब्रितानी अनुषंगी ऑप्टेयर पीएलसी ने लंदन परिवहन विभाग से 31 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News