कॉपर महंगा होते ही इलेक्ट्रॉनिक सामान पर मार, AC-फ्रिज के दाम 10% तक बढ़ने के आसार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:51 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप एसी, फ्रिज या पंखा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। कॉपर (तांबा) की लगातार बढ़ती कीमतों का असर अब सीधे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर दिखने लगा है। कारोबारियों के मुताबिक, हर हफ्ते दामों में बदलाव हो रहा है और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है।
व्यापारियों का दावा है कि जनवरी महीने में ही एसी, फ्रिज और पंखों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दाम बढ़ चुके हैं, जबकि आने वाले दिनों में कॉपर से जुड़े उत्पादों की कीमतों में करीब 10 फीसदी तक और बढ़ोतरी हो सकती है।
GST राहत पर पानी फिरने की आशंका
पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से किए गए GST सुधारों के बाद कार, एसी, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते हुए थे और लोगों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब कॉपर की महंगाई के चलते यह राहत ज्यादा समय तक टिकती नहीं दिख रही है।
कमला नगर मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक सामान कारोबारी विकास तनेजा के मुताबिक, “कॉपर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंपनियों के लिए कीमतें बढ़ाना मजबूरी बन गया है। जनवरी की शुरुआत से ही कई कंपनियों ने एसी और फ्रिज के दाम बढ़ा दिए हैं।”
दो महीने में 40% महंगा हुआ कॉपर
कारोबारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में कॉपर की कीमतों में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है। जो कॉपर पहले करीब 1000 रुपए प्रति किलो मिल रहा था, उसकी कीमत अब 1400 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है।
इसका असर अब मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट पर पड़ने लगा है। जनवरी की शुरुआत में कई कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं और आशंका है कि अगले महीने से इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
कारोबारी और ग्राहक दोनों परेशान
दरियागंज के कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि कॉपर के बढ़ते दामों ने कारोबारियों के साथ-साथ आम ग्राहकों की चिंता भी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, “कंपनियों ने एसी और फ्रिज के दाम बढ़ा दिए हैं। नए स्टॉक की खरीद पर ज्यादा पैसा लग रहा है, जिसका बोझ आखिरकार ग्राहकों पर ही पड़ेगा।”
गर्मी के मौसम से पहले एसी और अन्य कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने वाली है, ऐसे में कीमतों में यह बढ़ोतरी आम लोगों की जेब पर सीधा असर डाल सकती है।
