जेतली करेंगे ब्रिक्स में अंतर्राष्ट्रीय पंचाट पर सम्मेलन का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ब्रिक्स में अंतर्राष्ट्रीय पंचाट चुनौतीयां, संभावनाएं और भविष्य विषय पर आयोजित हो रहे सम्मेलन का यहां 27 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। भारत ने वर्ष 2016 में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) की अध्यक्षता ग्रहण की है और ब्रिक्स का सबसे बडा राजनीति सह आर्थिक सम्मेलन अक्तूबर में होने वाला है। इस सम्मेलन से पहले भारत ब्रिक्स के उद्देश्यों के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां कर रहा है। इसी के तहत यह सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है जो 27 अगस्त को विज्ञान भवन में होगा।  

 

आर्थिक मामलों के विभाग, भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ (फिक्की) और भारतीय पंचाट परिषद संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जेतली इसका उद्घाटन करेंगे जबकि इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इसका समापन करेंगे। वर्ष 2015 में ब्रिक्स के 5 सदस्य देशों ने 242 अरब डॉलर का व्यापार किया। इन देशों के बीच बढ़ते व्यापार के मद्देनजर होने वाले विवादों को निपटान के लिए प्रभावी तंत्र की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि इन देशों की आर्थिक गतिविधियां और सहयोग को और बढ़ावा मिल सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News