अमरीकी क्रूड 42 डॉलर के नीचे
punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2015 - 04:41 PM (IST)

सिंगापुरः अमरीका में बढ़ते तेल भंडार और वैश्विक स्तर पर मांग कमजोर रहने से आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमरीकी क्रूड का वायदा 42 डॉलर प्रति बैरल के नीचे लुढ़क गया। अमरीकी क्रूड में कल की 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद आज 17 सेंट की नरमी रही और यह 41.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यह मार्च 2009 के बाद का निचला स्तर है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 11 सेंट चढ़कर 49.33 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।
निवेश एवं बाजार सलाह कंपनी गोल्डमैन सैक्श ने अपने क्लाइंटों को भेजे नोट्स में कहा है कि यूआन के अवमूल्यन ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव ला दिया है। आने वाले समय में खाद्य एवं अखाद्य प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है। एशियाई देशों में मांग कमजोर बने रहने के कारण तथा वैश्विक स्तर पर आपूर्ति जरूरत से ज्यादा बने रहने से कच्चा तेल लगभग एक साल से दबाव में है।