लेनोवो करेगी 3200 कर्मचारियों की छंटनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2015 - 03:57 PM (IST)

बीजिंगः कम्प्यूटर बनाने वाली चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ग्रुप लिमिटेड मोबाइल कारोबार में हुए घाटे के मद्देनजर 3200 कर्मचारियों की छँटनी की तैयारी कर रही है। 
 
कंपनी ने कहा कि मोबाइल कारोबार में 30 करोड़ डॉलर के नुकसान से उसका तिमाही शुद्ध मुनाफा पहले के मुकाबले आधा रह गया है। इसके मद्देनजर वह 3200 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी यांग युआनकिंग ने कहा, ‘‘सालाना 1.35 अरब डॉलर की बचत के उद्देश्य से छँटनी की जायेगी। लेकिन, हैंडसेट की बिक्री में गिरावट और वैश्विक कम्प्यूटर बाजार के लगातार सिकुडऩे का अर्थ है कि कंपनी ने हाल के वर्षों में बाजार के मुश्किल हालात का सामना किया है।’’ 
 
उन्होंने कहा कि उनके लिए मोबाइल कारोबार नया है, लेकिन उन्हें अभी भी विश्वास है कि इसमें कामयाबी मिलेगी। यांग ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मोटोरोला का अधिग्रहण सही निर्णय था।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News