कर्ज धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए उठाया नया कदम

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2015 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय बैंक कर्ज धोखाधड़ी करने वालों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रवर्तन एजैंसियों द्वारा आपराधिक जांच सुविधा को लेकर वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहा है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर आर गांधी ने यह जानकारी दी है। गांधी ने कल यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि धोखाधड़ी पर लगाम लगाने का मतलब है कि सभी संबद्ध पक्षों द्वारा कार्रवाई करना जिसमें किसी कोई भी पहलू अनछुआ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, "एक पहलू धोखाधड़ी को अंजाम देने के तुंरत बाद प्रवर्तन एजैंसियों द्वारा आपराधिक जांच के बाद एेसे लोगों को कानून के दायरे में लाना है।"

गांधी ने कहा, "इसे आसान बनाने तथा जांच शुरू करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए रिजर्व बैंक वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है और समन्वित कार्रवाई शुरू की गई है।" उन्होंने कहा कि बैंकों को धोखाधड़ी खासकर कर्ज धोखाधड़ी रोकने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया को मजबूत बनाना चाहिए क्योंकि इससे कई आवंछित या गड़बड़ प्रस्तावों को अलग किया जा सकेगा जो अंत में धोखाधड़ी का रूप लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News