अशोक लेलैंड के ‘दोस्त’ की बिक्री एक लाख के पार

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2015 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः भारी व्यावसायिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड का हल्का वाणिज्यिक वाहन ‘दोस्त’ की बिक्री एक लाख के पार पहुंच गई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अशोक लेलैंड और निसान के संयुक्त उद्यम द्वारा 3 वर्ष से कम समय में एक लाख दोस्त का निर्माण किया है।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दसारी ने कहा कि दोस्त ने कंपनी के पोर्टफोलियो के महत्वपूर्ण कमी को पूरा किया है और इसकी एक लाख वाहन 11 देशों की सड़कों पर दौड़ रही है जो एक अच्छा उत्पाद डिजाइन, ठोस इंजीनियरिंग और मजबूत बाजार स्वीकृति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन समय में प्रत्येक 6 मिनट में एक दोस्त की बिक्री होती है। हम इसके भविष्य को लेकर निश्चिंत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News