चीनी मिलों के लिए 6,000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2015 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने चीनी मिलों के लिए 6,000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण आज मंजूर किया ताकि उनके लिए किसानों को गन्ने का कुछ बकाया चुकाने में आसानी हो सके। मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया करीब 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।  

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। इससे सरकारी खजाने पर करीब 600 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।  सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ चीनी मिलें अधिक उत्पादन एवं कम कीमत की वजह से किसानों को भुगतान नहीं कर पा रही हैं।

गन्ना किसानों का बकाया 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने किसानों के लिए 6,000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण मंजूर किया है। चीनी मिलें किसानों की सूची तैयार करेंगी और उसके आधार पर बैंकों द्वारा राशि सीधे किसानों के जनधन खातों में हस्तांतरित की जाएगी।’’ केंद्र सरकार चीनी विकास कोष (एसडीएफ) से 600 करोड़ रुपए के ब्याज का बोझ वहन करेगी।

बकाया राशि जून तक दे दी जाएगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘ सीसीईए ने फैसला किया है कि इसमें मिलों से एक साल तक यह कर्ज की वसूली नहीं की जाएगी। छूट की इस अवधि के में इस ऋण पर ब्याज का बोझ सरकार उठाएगी। यह बोझ 600 करोड़ रुपए तक होगा।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News