सार्वजनिक बैंकों ने ऋण सस्ता किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया तथा सिंडीकैट बैंक ने कर्ज पर अपनी न्यूनतम ब्याज दरों में आज कटौती की घोषणा की जबकि दो अन्य बैंकों ने अपनी जमा दरें घटा दी हैं।  
 
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने अपनी आधार दर या कर्ज की न्यूनतम दर 0.3 प्रतिशत घटाकर 9.95 प्रतिशत तथा सिंडीकैट बैंक ने इसे 0.25 प्रतिशत घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की है। बैंक आफ बड़ौदा तथा आेरियंटल बैंक आफ कामर्स ने विभिन्न अवधि की जमा योजनाआें पर देय ब्याज की दरें घटा दी हैं। 
 
दोनों बैंकों में ये दरें आठ जून 2015 से प्रभावी होंगी। उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा यह कदम केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती के बाद उठाया जा रहा है।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News