खुशखबरी: सोने की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: सोने की कीमते पिछले दो हफ्तों में निचले स्तर पर आ गया है। बुधवार को भी सोने की कीमत में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। इस समय सोने की कीमत 27,350 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो गिरीं और 38,800 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। यह गिरावट औद्योगिक इकाइयों की तरफ से कम मांग होने के चलते देखी गई है। सिंगापुर में सोने की कीमतें 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,184.37 डॉलर प्रति औंस हो गई हैं, जो 12 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है।

बता दें कि सिंगापुर में सोने की कीमतों से ही घरेलू बाजार में सोने की कीमतों का निर्धारण होता है। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने की कीमत अब 27,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं दूसरी ओर 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने की कीमत 27,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News