''49 फीसदी भारतीय महिलाओं को इंटरनैट लगता है बेकार''

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत की 49 फीसदी महिलाएं इंटरनैट पर काम करना फिजूल का काम मानती हैं। कुछ महिलाओं के अनुसार इंटरनैट बस टाइम पास का साधन है। वहीं कुछ महिलाओं के अनुसार ऑनलाइन ज्यादा रहने से घर में तनाव पैदा हो सकता है।

गूगल के ''महिलाएं और तकनीक'' नाम से किए गए एक शोध के अनुसार, ''''इंटनैट के उपयोग को लेकर भारतीय महिलाओं के बीच कम जागरुकता है। वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो इस माध्यम से सफल होने का रास्ता देखती हैं।'''' 8 साल से 55 साल की उम्र की 828 महिलाओं पर यह शोध किया गया।

भारतीय महिलाओं पर किए गए गूगल के रिसर्च के अनुसार

* देश के इंटरनैट उपभोक्ताओं में एक तिहाई महिलाएं हैं,

* कम उम्र की लड़कियों, सिंगल महिलाओं के बीच इंटरनैट का ज्यादा क्रेज है,

* 18 साल से 29 साल के एज ग्रुप में 46 फीसदी महिलाएं हैं जो इंटरनैट से जल्द जुड़ना चाहती हैं।

गूगल इंडिया के मार्कीटिंग हेड संदीप मेनन ने कहा, ''''हमने एक फिल्म भी लांच की है। इसके जरिए इंटरनैट इस्तेमाल करने वाले युवाओं को प्रेरित करने की योजना है कि वो अपनी मांओं को इंटरनैट के प्रति जागरुक करें।'''' उन्होंने कहा, भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं जो पढ़ी-लिखी हैं और उनके घर में इंटरनैट की सुविधा भी है लेकिन किन्हीं वजहों से वो इससे दूर भागती हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो ऐसी महिलाओं को प्रेरित करें।''''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News