रिलैक्सो फुटवियर का शुद्ध लाभ 95% बढ़ा

punjabkesari.in Monday, May 11, 2015 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलैक्सो फुटवियर को मार्च-2015 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 42.68 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले साल की इसी तिमाही से 95.60 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 21.82 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में इसकी बिक्री 18.13 प्रतिशत बढ़कर 438.11 करोड़ रुपए रही। पिछले साल इसी दौरान बिक्री 370.87 करोड़ रुपए थी।

मार्च-2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 57.54 प्रतिशत बढ़कर 103.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 65.63 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की एकल शुद्ध बिक्री भी 22.13 प्रतिशत बढ़कर 1,472.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,205.82 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर एक रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News