सैंसेक्स ने शुरूआती लाभ गंवाया, 50 अंक टूटा

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 05:14 PM (IST)

मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार के सैंसेक्स ने शुरूआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुक्सान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ। उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों व एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आया। बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वित्तीय व वाहन खंड के शेयरों में नुक्सान से बाजार धारणा प्रभावित हुई।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सैंसेक्स 27,561.32 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,603.71 अंक तक गया। हालांकि, यह शुरूआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और बाद में गिरकर 27,338.23 अंक पर आ गया। अंत में सैंसेक्स 50.45 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुक्सान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के कारोबार के संसद के चालू सत्र में पारित होने की उम्मीद से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में लिवाली फिर उभरी।
 
कल सैंसेक्स 479.28 अंक चढ़ा था। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.15 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुक्सान से 8,324.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 8,355.65 अंक भी छुआ। सैंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.27 प्रतिशत टूटकर 1,172.05 रुपए पर आ गया। एचडीएफसी लि. का शेयर 1.88 प्रतिशत के नक्सान से 1,179.70 रुपए पर आ गया। सैंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में नुक्सान रहा जबकि 14 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News