BSNL का अपनी जमीन से 500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2015 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपनी जमीन का इस्तेमाल कर मौजूदा वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल अपने 75,000 से अधिक बेस टावर स्टेशनों (बीटीएस) या मोबाइल टावरों का इस्तेमाल भी धन अर्जन के लिए करना चाहती है और इसके लिए वह अन्य कंपनियों के साथ अंतर-सर्किल रोमिंग समझौते कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने हाल ही में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के समक्ष प्रस्तुति दी थी जिसमें कंपनी की कायापलट योजना को रेखांकित किया गया।

कंपनी का कहना है कि उसने अपने पास पड़ी जमीन के इस्तेमाल से 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके अलावा वह धन जुटाने के लिए 75000 टावरों, 7 दूरसंचार कारखानों तथा प्रशिक्षण केंद्रों का इस्तेमाल करना चाहती है। देश भर में बीएसएनएल के पास लगभग 82 भूखंड हैं। कंपनी की वित्त वर्ष 2015-16 में 14,736 2जी व 10,914 3जी बेस टावर स्थापित करने की योजना है। प्रसाद ने कंपनी से अपनी गुणवत्ताएं सुधारने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News