आईटी तथा सेवा क्षेत्र में 130 अरब रुपए का निवेश करेंगी बीमा कंपनियां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2015 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली : देश की बीमा कंपनियों के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे कि हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं पर इस वर्ष 130.4 अरब रुपए का निवेश करने की उम्मीद है जो वर्ष 2014 के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक होगा । शोध सलाह देने वाली कंपनी गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में बीमा कंपनियों की प्राथमिकता में मोबिलिटी, बिजनेस इंटेलीजेंस और डिजिटलाइजेशन शामिल हैं। गार्टनर के शोध निदेशक डेरी फिकेलडे ने कहा कि आईटी पर व्यय बढ़ाने के बावजूद बीमा कंपनियों के कारोबार में विस्तार एजेंटों की ईमानदारी पर निर्भर करेगा ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष बीमा कंपनियों के सर्वाधिक 46.3 अरब रुपए का निवेश आईटी सेवाओं में करने की उम्मीद है जो कुल बाजार का 36 प्रतिशत है । वहीं निवेशी वृद्धि के मामले में स्वास्थ्य क्षेत्र अग्रणी रहेगा । अन्य क्षेत्रों में वृद्धि ठीकठाक रहेगी हालांकि यह आवश्यकता के अनुरूप होगी । रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 में बीमा कंपनियों के बीपीओ कारोबार में 22.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसका बाजार पांच अरब रुपए का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News