सैंसेक्स 219.39 अंकों की बढ़त के साथ 27396.38 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 05:06 PM (IST)

मुंबईः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के बेहतर तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की बैंकिंग और ऑटो समूह में हुई जोरदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार तीन दिनों की गिरावट से उबरकर करीब एक प्रतिशत की तेजी पर बंद हुआ। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 219.39 अंक की उछाल के साथ 27396.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.80 अंक की मजबूती लेकर 8285.60 अंक पर रहा। मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 60.5 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 1284.2 करोड़ रुपए और इस दौरान आईसीआईसीआई का मुनाफा 13.24 प्रतिशत बढ़कर 3084.92 करोड़ रुपए पर पहुंचने से निवेशकों ने ऑटो और बैंकिंग समूह के शेयरों में जमकर लिवाली की। 
 
बीएसई में मारुति के शेयर के भाव 4.93 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3826.65 रुपए और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के दाम 8.02 प्रतिशत की उछाल के साथ 326.65 रुपए पर पहुंच गए।
 
शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स करीब 39 अंक की बढ़त के साथ 27215.61 अंक पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में बीच सत्र बाद 27073.25 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर कारोबार के आखिरी घंटे में यह 27482.14 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
पूरे सत्र उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए अंत में पिछले दिवस के 27176.99 अंक के मुकाबले 0.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 27396.38 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरुआत सपाट रही और यह 8215.55 अंक पर खुला। बीच सत्र के बाद यह 8185.15 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद लिवाली शुरू होने से आखिरी कारोबारी घंटे में 8308 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। 
 
अंत में गत दिवस के 8213.80 अंक की तुलना में 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8285.60 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 1.49 प्रतिशत ऊपर 10368.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.37 प्रतिशत चढ़कर 10840.87 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2822 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1640 में तेजी और 1093 में गिरावट रही जबकि 89 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News