सोना ढाई महीने और चांदी डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु के एक बार फिर 1200 डॉलर से ऊपर पहुँचने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 305 रुपए मजबूत होकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 27355 एप्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी एक हजार रुपए चमककर डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर 37500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। 

सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर कल दो प्रतिशत मजबूत होकर 1200 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गया। हालांकि आज यह 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1200.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोना वायदा 0.24 प्रतिशत कमजोर होकर 1200.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से दोनों कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। यूरोजोन में यूनान संकट समाप्त होने की संभावना से यूरो में आई तेजी के कारण डॉलर दबाव में रहा और यह गिरता हुआ तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गया। 
 
उनके अनुसार बाजार में उम्मीद बढ़ी है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में जून में ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत नहीं मिलेंगे। इससे भी सोने को समर्थन मिला है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.18 प्रतिशत टूटकर 16.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News