330 रुपए के प्रीमियम पर खाताधारकों को मिलेगा जीवन बीमा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2015 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों को जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराएगा। 
 
बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए स्टार यूनियन दाईची लाइफ इंश्योरेंस और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस के साथ करार किया है। 
 
जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक 18-55 वर्ष की उम्र के बचत खाताधारकों को दो लाख रुपए का जीवन बीमा कवर सालाना 330 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध कराएगा। इसी तरह से सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए का दुर्घटना और विकलांगता बीमा कवर 18-70 साल तक के ग्राहकों को 12 रुपए सालाना के प्रीमियम पर मिलेगा। यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने कहा कि बीमा वित्तीय समावेशन का अगला चरण है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News