सरकार ने आगमन पर वीजा योजना का नाम बदलकर ई-टूरिस्ट वीजा किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2015 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: आगमन पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) योजना का नाम कल से ‘ई-टूरिस्ट वीजा’ होगा। सरकार ने विभिन्न हल्कों से मिले आग्रह के  बाद इस योजना का नाम बदलने का फैसला किया है।   
 
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस योजना ‘टूरिस्ट वीजा आन अराइवल-एनेबल्ड बाई इलेक्ट्रानिक ट्रैवल ऑथोराइजेशन’ से पर्यटकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी। इससे एेसा लगता था कि आगमन पर वीजा दिया जाता है। लेकिन मौजूदा व्यवस्था मों विदेशियों के आगमन से पहले ही वीजा के लिए पहले से अधिकार पत्र दिया जाता है। मंत्रालय को कुछ भारतीय दूतावासों से भी इस योजना का नाम बदलने का आग्रह मिला था।   
 
गृह और विदेश मंत्रालय तथा आव्रजन ब्यूरो के अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया था जिसे इस योजना का नया नाम तय करना था। समिति ने इसका नाम ई-टूरिस्ट वीजा करने का फैसला किया है।   
 
सरकार आगामी दिनों में इस योजना का विस्तार कुछ अन्य देशों व हवाई अड्डों मसलन ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन व चीन में करने की तैयारी कर रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News