अब हर महीने नहीं मिलेगी पेंशन

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2015 - 03:47 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में पेंशन ले रहे लोगों को ईपीएफओ ने एक बड़ा झटका दिया है। ईपीएफओ ने अपने फिल्ड अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 31 मार्च के बाद भी इस स्कीम को जारी रखने से जुड़े किसी नए आदेश की गैरमौजूदगी में योजना पर रोक लगाई जा रही है। जिस कारण न्यूनतम एक हजार रुपए की पेंशन ले रहे 32 लाख लोगों को पेंशन नहीं मिल पाएगी। 

पिछले साल 19 अगस्त को जारी पत्र के मुताबिक न्यूनतम पेंशन की योजना 1 सिंतबर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के लिए लागू की गई थी। ईपीएफओ ने विधवाओं, बच्चों और अनाथों को मिलने वाली बढ़ी हुई पेंशन को भी रोकने का फैसला किया है। विधवाओं को हर महीने एक हजार, बच्चों को 250 और अनाथों को 750 रुपए महीने की पेंशन की रकम तय की गई थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News