ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद खास खबर

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बेहद खास खबर है। रेलवे को पटरी पर लाने की खातिर इसकी पुनर्संरचना के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दी है। कमेटी के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने अपनी सिफारिशों में ट्रेनों का परिचालन निजी हाथों में देने के अलावा रेल टिकट पर इंश्योरेंस सरचार्ज लगाने की भी सिफारिश की है।

इसमें कहा गया है कि रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन में मुसाफिर के बीमार होने की स्थिति या रेल दुर्घटना में घायलों का इलाज अच्छे निजी अस्पतालों में कराने के लिए इंश्योरेंस कराने की जरूरत है।

टिकट पर इंश्योरेंस सरचार्ज लगाकर इसे मुसाफिर से वसूला जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यात्री किराए में बढ़ोतरी की जाए तो उसके अनुसार ही सुविधाएं भी बढ़ाई जाएं।

रेलवे को दो हिस्सों में बांटने की भी सिफारिश की गई है। इसके मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रैक एक हिस्सा हो तथा ट्रेन संचालन दूसरा हिस्सा। इसके अलावा यह भी सिफारिश की गई है कि उपनगरीय रेल सेवा को रेलवे अपने अधीन न रखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News