1 अप्रैल से प्लेटफार्म टिकट व मालढुलाई महंगी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्ली: बुधवार से रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म का दाम दोगुना होकर 10 रुपए हो जाएगा। वहीं अनाज, दालों, यूरिया, कोयला व सीमेंट की रेल से ढुलाई 10 प्रतिशत तक महंगी होने जा रही है। रेल बजट 2015-16 में मालढुलाई में बढ़ौतरी का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा अब यात्रा के टिकट 120 दिन पहले बुक कराए जा सकेंगे। अभी टिकट 60 दिन पहले बुक कराए जा सकते हैं।   
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हालांकि यात्री किरायों में बढ़ौतरी नहीं की है, लेकिन मालभाड़े में औसतन 3.2 फीसद की वृद्धि की गई है। इसका सीधा असर आवश्यक जिंसों के ग्राहकों के अलावा इस्पात व अल्युमीनियम उद्योग पर पड़ेगा। अगले वित्त वर्ष से अनाज, दालों और यूरिया की ढुलाई 10 प्रतिशत महंगी होगी। वहीं कोयले की ढुलाई की दरों में 6.3 प्रतिशत, सीमेंट में 2.7 प्रतिशत तथा स्क्रैप व पिग आयरन पर ढुलाई में 3.1 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव है। 
 
रेलवे ने 2015-16 में 118.6 करोड़ टन मालढुलाई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष में यह 110.5 करोड़ टन है। इसके अलावा प्रभु ने लौह अयस्क व इस्पात पर ढुलाई में 0.8 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। बिटुमन तथा कोलतार पर ढुलाई में 3.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अगले वित्त वर्ष में रेलवे की मालढुलाई से आमदनी 1,21,423 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष में इसके 1,06,927 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News