सबसे महंगा कार्यालय स्थल है कनॉट प्लेस

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2015 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा व्यवसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र है। जिसने रूस, जापान और चीन के केंद्रीय कारोबारी जिलों को पीछे छोड़ दिया है।
 
कनॉट प्लेस में कार्यालय के लिए स्थान का मासिक किराया 412 रुपए प्रति वर्ग फुट है। वहीं हांगकांग का सीबीडी (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट), न्यूयॉर्क का मिडटाउन (मैडिसन-फिफ्थ एवेन्यू) और रियो डे जेनेरियो का जोना सुल क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
 
लंदन का वेस्ट-एंड लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे महंगा कार्यालय स्थल बना हुआ है। कुशमैन एंड वेकफील्ड का यह वाषिर्क वैश्विक सर्वेक्षण 2014 के अंत में कार्यालय किराए पर आधारित है। वर्ष 2013 में कनॉट प्लेस सातवें पायदान पर था।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News