शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 11:16 AM (IST)

मुंबई: रिजर्व बैंक की आेर से रेपो दरों में कटौती के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 61.65 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।   

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपए की विनिमय दर में सुधार आया।   
 
फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर होकर 61.92 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती काराबार में 27 पैसे उछलकर 61.65 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।   
 
बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स भी आज के शुरुआती कारोबार में 431.01 अंक अथवा 1.45 फीसद के उछाल के साथ पहली बार 30,024.74 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News