सोना 250 रुपए कमजोर, चांदी 600 रुपए लुढ़की
punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जारी दवाब के बीच स्थानीय मांग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए उतरकर 27050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 600 रुपए लुढ़ककर 37000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना 0.24 प्रतिशत चढ़कर 1209.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कल इसमें एक प्रतिशत की गिरावट रही थी। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा भी 0.12 प्रतिशत चमककर 1209.70 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला। हालांकि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोत्तरी की आशंका से इनपर दवाब रहा। फेड रिजर्व के 17 सदस्यों में से 7 ने जून में ब्याज दर बढ़ोत्तरी का समर्थन किया है। बढ़ोत्तरी की आशंका से गत माह सोने में बड़ी गिरावट देखी गई थी।
उनके अनुसार चीन और भारत जैसे देशों में सोने की मांग गिरने से भी इसपर दवाब रहा है और इन देशों से समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं होने के कारण निकट भविष्य में सोना 1180-1220 डॉलर प्रति औंस के बीच ही रहेगा। इस दौरान सिंगापुर में चांदी भी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।