विडीयोकॉन का मुनाफा 5.55 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 03:00 PM (IST)

मुंबईः इलैक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 18.61 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 17.63 करोड़ रुपए से 5.55 प्रतिशत अधिक है। 
 
कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 3355.16 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.29 प्रतिशत गिरकर 3432.17 करोड़ रुपए रह गयी है। कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में इलैक्ट्रॉनिक उपभोक्ता और घरेलू उत्पाद श्रेणी में उसका राजस्व 1.51 प्रतिशत बढ़कर 2888.96 करोड़ रुपए हो गया जबकि कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में यह 34.88 प्रतिशत गिरकर 244.66 करोड़ रुपए रह गया है। ऊर्जा क्षेत्र में भी उसके राजस्व में गिरावट आई है। यह 0.70 प्रतिशत गिरकर 4.21 करोड़ रुपए रह गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News