सीसीआई ने स्पाइसजेट के सौदे को स्वीकृति दी

punjabkesari.in Friday, Feb 20, 2015 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने स्पाइसजेट एयरलाइंस में हिस्सेदारी खरीदने के अजय सिंह के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। एयरलाइंस ने बताया कि सिंह ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 के तहत कलानिधि मारन और कल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड की पूरी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को सीसीआई ने स्वीकृति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट का घाटा बढकर 275 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। इस दौरान ऋणदाताओं द्वारा ऋण देने से इंकार करने के कारण कुछ दिनों तक एयरलाइंस की उडानें ठप्प रही थी। इसके कारण इसकी क्षमता में 31 प्रतिशत की गिरावट आई थी और इसका राजस्व 27 प्रतिशत कम होकर 1300 करोड़ रुपए रह गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News