सेबी की बचत 193.37 करोड़ से संशोधित होकर 156.27 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Feb 07, 2015 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) को चालू वित्त वर्ष में परिचालन और पूंजीगत खर्च के बाद 156 करोड़ रुपए की बचत की उमीद है। सेबी की बचत का यह आंकड़ा उसके चालू वित्त वर्ष के 193.37 करोड़ रुपए के मूल बजट के मुकाबले कम है।  
  
सेबी को हुई प्राप्ति में से अधिशेष के अनुमान के कम होने की मुख्य वजह पेशकश दस्तावेजों से आमदनी में कमी है। इसके अलावा म्यूचुअल फंड तथा वैकल्पिक निवेश कोषों व निवेश सलाहकारों से शुल्क में कमी भी इसकी एक वजह है।   
 
बजट अनुमान की मध्यावधि समीक्षा के सेबी के दस्तावेज के अनुसर शेयर बाजार इकाइयों से संशोधित कुल आय 330.31 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। पहले इसके 378.38 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, निवेश से पूंजी बाजार नियामक की आय 162.67 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
 
मूल अनुमान 157.88 करोड़ रुपए का था। पेशकश दस्तावेजों से अप्रैल-दिसंबर, 2014 के दौरान सेबी की आय 12.24 करोड़ रुपए रही, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए इसके 24.72 करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News