सन फार्मा को रैनबैक्सी के अधिग्रहण की मिली मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरीकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने सन फार्मा द्वारा रैनबैक्सी लेबोरेटरीज के 4 अरब डॉलर में अधिग्रहण के प्रस्ताव की समीक्षा पूरी कर ली है और हार्ट-स्कॉट-रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट्स एक्ट के तहत प्रतीक्षा अवधि जल्दी समाप्त करने की मंजूरी दी।  
 
सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज और रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने एक संयुक्त बयान में कहा ‘‘अमरीकी एफ.टी.सी. ने सन फार्मा द्वारा रैनबैक्सी के प्रस्तावित अधिग्रहण की अपनी समीक्षा पूरी कर ली है और हार्ट-स्कॉट-रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट्स एेक्ट, 1976 के तहत प्रतीक्षा अवधि जल्दी समाप्त करने की मंजूरी दे दी है।’’  
 
बयान में कहा गया कि उक्त अधिनियम के तहत प्रतीक्षा अवधि जल्दी खत्म होने से रैनबैक्सी के अधिग्रहण की प्रक्रिया की एक आवश्यक शर्त पूरी हो गई। बयान के मुताबिक सन फार्मा और रैनबैक्सी सौदा पूरा होने की दिशा में काम कर रही है और वह एफ.टी.सी. समझौते में तय शर्तों को तय समयसीमा में पूरा करने की कोशिश करेगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News