जनवरी में टोयोटा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 03:02 PM (IST)

बेंगलूरः कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टी के एम) की घरेलू बिक्री जनवरी में 12650 इकाई हो गई है जो पिछले साल जनवरी की 10910 इकाई से 16 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के निदेशक और वरीय उपाध्यक्ष एन राजा ने कहा कि इन दौरान कंपनी ने कुल 14364 कारें बेची जबकि पिछले साल जनवरी में उसने कुल 12440 कारें बची थी। कंपनी ने इस दौरान इटियोस श्रेणी की 1714 कारें निर्यात की।

राजा ने कहा कि उत्पाद शुल्क में बढ़ौत्तरी से कारों के दाम बढ़ गए हैं जिससे उनका बाजार प्रभावित हो रहा हैं। उन्होंने कार उद्योग के विकास के लिए अगले वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में छूट पर पुर्नविचार की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस समय ''मेक इन इंडिया'' कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में ढांचागत सुधारों की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News